Spread the love

प्रदीप कुमार
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वाकांक्षी पहल जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड नारायणबगड़ की न्याय पंचायत हरमनी में बुधवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश द्वारा की गई। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना रहा। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से कुल 166 लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाया। स्वास्थ्य,समाज कल्याण,राजस्व,कृषि,शिक्षा,पेयजल,विद्युत,पशुपालन,आयुर्वेद,होम्योपैथिक,रीप एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया तथा आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। शिविर के दौरान कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुईं,जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। प्राप्त शिकायतों में सड़क,बिजली,पेयजल,स्वास्थ्य,कृषि एवं सामाजिक समस्याओं से संबंधित प्रकरण शामिल रहे।कार्यक्रम में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट,स्थानीय जनप्रतिनिधि,विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Whatsapp