रुद्रप्रयाग में साइकिलिंग और रिवर राफ्टिंग रैली का आयोजन जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा सरदार@150 अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साइकिलिंग रैली एवं रिवर राफ्टिंग का भव्य आयोजन किया गया।यह आयोजन जिला पर्यटन विभाग रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।साइकिलिंग रैली का शुभारंभ साइकिलिंग रैली का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे कोटेश्वर से हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने स्वयं साइकिल चलाकर रैली का शुभारंभ किया।रैली नवनिर्मित बद्रीनाथ–केदारनाथ हाईवे सुरंग मार्ग से होते हुए तिलवाड़ा तक संपन्न हुई। रैली में जिला प्रशासन के अधिकारी,कर्मचारी तथा स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह एवं देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।रिवर राफ्टिंग का आयोजन साइकिलिंग रैली के उपरांत कोटेश्वर मंदिर के समीप अलकनंदा तट से रिवर राफ्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फ्लैग-ऑफ कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत,अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा,जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित अन्य अधिकारी एवं युवा प्रतिभागियों के स्वयं राफ्टिंग में भाग लिया।प्रतिभागियों ने राफ्टिंग कर साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने एवं जिले की प्राकृतिक सुंदरता के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया।रुद्रप्रयाग जनपद में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।इस प्रकार के आयोजन युवाओं को साहसिक गतिविधियों से जोड़ने के साथ-साथ जिले को पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे। इस आयोजन से रुद्रप्रयाग में साहसिक पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिला है।सरदार@150 अभियान तथा उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अंतर्गत आने वाले दिनों में भी जिला प्रशासन द्वारा एकता,साहस एवं विकास की भावना को आगे बढ़ाने वाले अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Spread the love
रुद्रप्रयाग में साइकिलिंग और रिवर राफ्टिंग रैली का आयोजन जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा सरदार@150 अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साइकिलिंग रैली एवं रिवर राफ्टिंग का भव्य आयोजन किया गया।यह आयोजन जिला पर्यटन विभाग रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।साइकिलिंग रैली का शुभारंभ साइकिलिंग रैली का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे कोटेश्वर से हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने स्वयं साइकिल चलाकर रैली का शुभारंभ किया।रैली नवनिर्मित बद्रीनाथ–केदारनाथ हाईवे सुरंग मार्ग से होते हुए तिलवाड़ा तक संपन्न हुई। रैली में जिला प्रशासन के अधिकारी,कर्मचारी तथा स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह एवं देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।रिवर राफ्टिंग का आयोजन साइकिलिंग रैली के उपरांत कोटेश्वर मंदिर के समीप अलकनंदा तट से रिवर राफ्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फ्लैग-ऑफ कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत,अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा,जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित अन्य अधिकारी एवं युवा प्रतिभागियों के स्वयं राफ्टिंग में भाग लिया।प्रतिभागियों ने राफ्टिंग कर साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने एवं जिले की प्राकृतिक सुंदरता के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया।रुद्रप्रयाग जनपद में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।इस प्रकार के आयोजन युवाओं को साहसिक गतिविधियों से जोड़ने के साथ-साथ जिले को पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे। इस आयोजन से रुद्रप्रयाग में साहसिक पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिला है।सरदार@150 अभियान तथा उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अंतर्गत आने वाले दिनों में भी जिला प्रशासन द्वारा एकता,साहस एवं विकास की भावना को आगे बढ़ाने वाले अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।